Gumala: Sp ने रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलकर ली जानकारी, रामनवमी के शोभा यात्रा अनुशासनिक रहने वाले को पुलिस प्रशासन करेगी पुरस्कृत

0
205

Sp ने रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलकर ली जानकारी, रामनवमी के शोभा यात्रा अनुशासनिक रहने वाले को पुलिस प्रशासन करेगी पुरस्कृत

गुमला: 28 March को गुमला थानान्तर्गत रामनवमी पर्व के मद्देनजर थाना प्रभारी, गुमला के साथ विधि-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा तथा सभी अखाडा़ एवं निकलने वाले जुलूस के रूटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निम्नांकित  सभी अखाडा आयोजकों को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
गुमला शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगे सभी पोर्टेबल सीसीटीभी कैमरो को चेक किया गया तथा Potable CCTV कैमरो को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से ड्रोन कैमरा लगवाकर विधि-व्यवस्था संधारण पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया। PA system को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया।
जुलूस में डीजे के माध्यम से बजने वाले गाना का स्वयं लिस्ट प्राप्त समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। रामनवमी त्योहार के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के संबंध में अंजुमन के अध्यक्ष/सदस्यों के साथ मीटिंग करने हेतु निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अखाडा में उपस्थित Volunteers को टी-शर्ट बांटा गया। आयोजकों को पहचान पत्र बनाकर अपने Volunteer के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया। रामनवमी पर्व के जुलूस को शांतिपूर्ण/अनुशासनिक तरीके से संपन्न कराने वाले अखाडा आयोजकों को चिन्हित कर अगले दिन पुलिस प्रशासन के तरफ से उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।