Giddhaur/Chatra: बीडीओ ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा, सुविधा दुरुस्त करने का दिया निर्देश

0
196

बीडीओ ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा, सुविधा दुरुस्त करने का दिया निर्देश

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय एवं प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्था का जायजा सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने लिया। इस क्रम में परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय में छात्राओं के लिए बैठने की व्यवस्था कम देख केंद्राधीक्षक राजकुमार यादव एवं बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल, बिजली व परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा के साथ अन्य सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं प्लस टू गंगा स्मारक विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक देख परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मध्य विद्यालय केंद्र पर 390 व प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में 408 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र के 100 मीटर तक धारा 144 लागू कर दिया गया है।