Giddhaur: 16 किसानों के बीच दवा छिड़काव स्प्रे मशीन का किया गया वितरण

0
190

16 किसानों के बीच दवा छिड़काव स्प्रे मशीन का किया गया वितरण

 

गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगलविंडो में 16 किसानों के बीच दवा छिड़काव करने के लिए स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। वितरण कार्य एटीएम शिला कुमारी व निकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्प्रे मशीन का वितरण कृषि विभाग के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों के बीच किया गया। साथ ही एटीएम ने अन्य किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने की बात कही। मौके पर संबंधित कर्मी व किसाान उपस्थित थे।