Giddhaur: पीडीएस दुकान की जांच में कई खामियां उजागर

0
227

पीडीएस दुकान की जांच में कई खामियां उजागर

गिद्धौर(चतरा)। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर शुक्रवार को पंचायती राज पदाधिकारी सह उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने गिद्धौर प्रखंड के आधा दर्जन पीडीएस दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में गिद्धौर के शारदा देवी, गुलाबी दांगी, गांगपुर के मो. नेसार मियां, इचाक के धनेश्वरी देवी व पेक्सा के रामेश्वर राम दांगी के दुकानों के जांच के क्रम में आवंटन पंजी, वितरण पंजी, कार्डधारियों का राशन कार्ड आदि की जांच गहन पूर्वक किया। जांच के क्रम में गुलाबी दांगी का पीडीएस दुकान बंद पाया गया। जबकि पीडीएस संचालक शारदा देवी के राशनकार्डधारियों से पूछ ताछ करने पर बीच दुकान संचालीका द्वारा जानकारी देने पर संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक शामिल थे।