Dhanbad: पुलिस व सीआईएसएफ के छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त, तस्करों में हड़कंप

0
315

पुलिस व सीआईएसएफ के छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त, तस्करों में हड़कंप

धनबाद/झरिया: गुप्त सूचना पर पुलिस व सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से 17 फरवरी को धनबाद के घनुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकेसाइडिंग में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए करीब 50 टन कोयला जप्त कर कोल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया। कोयले को जमा कर अनंत्र जगह पर खपाने की योजना थी, जिसपर पानी फेर दिया गया। वही छापेमारी में जप्त कोयले को बीसीसीएल को सौप दिया गया। ज्ञात हो कि एसएसपी संजीव कुमार के आदेश पर लगातार अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध छापेमारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। दूसरी ओर इस तरह के अचौक छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो जिस जगह से अवैध कोयला को जप्त किया है वह क्षेत्र काफी चहल पहल वाला है, ऐसे में निश्चित रूप से स्थानीय दबंग कोयला तस्कर द्वारा एक दिन पूर्व अवैध कोयला डंप किया गया था। जिसे लोड कर सुरक्षित स्थान भेेजने की योजना थी लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ ने कोयला तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।