Dhanbad: धनसार थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही पार्क के समीप झाड़ियों में मिला नवजात का शव

0
566

शर्मनाक: धनसार थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही पार्क के समीप झाड़ियों में मिला नवजात का शव

 

धनबाद : जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराकुल्ही स्थित पार्क के समीप शनिवार के सुबह झाड़ियों में एक नवजात बच्ची की शव मिली। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कई लोग दबे जुबान से यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि आज का दिन बहुत ही संजोग और बाबा भोलेनाथ मां पार्वती जी का महाशिवरात्रि है ऐसे में कैसे मां अपनी बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चली गई है। वहीं स्थानीय लोगों के सूचना पर धनसार थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पतराकुल्ही पार्क के समीप सुबह-सुबह लोगों की नजर झाड़ियों में पड़ी नवजात बच्ची के शव पर पड़ी तथा यह जानकारी आसपास फैल गई उसके बाद धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी। दूसरी ओर इस तरह की घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए धनसर थाना प्रभारी राज कपूर ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि लगभग एक डेढ़ साल की बच्ची को यहां गड्ढा खोदकर गाना गया था, क्योंकि यहां पर चॉकलेट, बिस्कुट व कफन बगैरह भी देखने को मिल रहा है। जहां जानवरों के द्वारा हो सकता है खोद कर निकाल दिया गया हो, इसकी भी जांच की जा रही है।

बाइट : राज कपूर थाना प्रभारी धनसर थाना
बाइट : स्थानीय ग्रामीण