
आम के पेड़ से झूलता अधेड़ का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
देवघर। देचघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाहा गांव में एक आम पेड़ पर रस्सी के झूलता स्थानीय 55 वर्षीय अधेड़ विनोद गोस्वामी का शव बरामद संदेहास्पद स्थित में पुलिस ने किया बरामद। लटकते शव को देख ग्रामीणों ने पालाजोरी थाने को इसकी सूचना दी। सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई निमाई गोस्वामी ने बसाहा निवासी हलधर राणा व उनकी पत्नी पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पालोजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। हत्या या आत्म हत्या पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है। दुसरी ओर पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।