Chatra/Tandwa: हांथी के हमले में मृत दिव्यांग के परिजनों को वन विभाग ने दिए 50 हजार

0
189

हांथी के हमले में मृत दिव्यांग के परिजनों को वन विभाग ने दिए 50 हजार

टंडवा (चतरा)। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत काढ़मदिरी निवासी 50 वर्षीय विकलांग जगन गंझू की मौत जंगली हांथी के हमले में हो गई थी। जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित चार लाख रुपए की आर्थिक मदद में से वन विभाग द्वारा परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए बुधवार को दिए गए। साथ हीं बताया गया कि शेष राशि औपचारिकता पूरी होने के बाद दे दी जाएगी। उक्त घटना मंगलवार देर शाम तेलियाडीह-काढ़मदिरी सीमावर्ती इलाके की है। जब हांथी ने विकलांग को अपनी गिरफ्त में लेकर मार दिया था। ग्रामीणों की मानें तो अपने झुंड़ से बिछड़ा यह हांथी अब काफी आक्रामक हो चुका है। चंद दिन पूर्व हीं बड़गांव इलाके में कई घरों को ध्वस्त करते हुए फसलों को रौंद दिया था। रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन, सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा, प्रभारी वनपाल ललटु कुमार, राकेश कुमार सिंह, सिपाही सत्यनारायण रविदास, सुनील उरांव, नीरज कुमार समेत अन्य ने मृतक के गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिया और पुलिस शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।