Chatra/Tandwa: वनांचल महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का  हड़ताल समाप्त

0
241

वनांचल महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का  हड़ताल समाप्त

टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित वनांचल महाविद्यालय में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आहूत शिक्षकेतर कर्मी शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। जिससे महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा। कर्मियों ने अनुदानित स्कूल कॉलेजों को तत्काल अनुदान देने एवं झारखंड के सरकारी एवं वित्त रहित शिक्षक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच भेदभाव को समाप्त करने के समर्थन में महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। इस हड़ताल में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी में जितेन्द्र कुमार व प्रभारी प्राचार्यों समेत अन्य शामिल थे।