Chatra/Tandwa: कोयले के भारी धूलकणों से परेशान आम-अवाम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीएम को त्वरित संज्ञान लेने के दिए निर्देश

0
231

कोयले के भारी धूलकणों से परेशान आम-अवाम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीएम को त्वरित संज्ञान लेने के दिए निर्देश

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना से निकलने वाले कोयले की धूल से आम-अवाम खाशे परेशान हैं। कोयले की धूल से टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क के किनारे बसे गांव के लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। राहगीरों को भी वाहन परिचालन में शुष्क धूल से कठिनाई होती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रही हैं। सेरनदाग के ग्रामीण मनोज कुमार साहू, प्रदीप वर्मा, अशोक साव समेत अन्य ने मिलकर लगभग 4-5 इंच जमे धूलकणों के मोटे परत को साफ करते हुए बताया कि सीसीएल द्वारा पानी छिड़काव नहीं कराकर प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। पानी छिड़काव शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक यादव ने पूछे जाने पर बताया कि जीएम एके सिंह से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण सड़क व शिवपुर रेलवे साइडिंग में अविलंब प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।