Chatra/Tandwa: एटक का महा सम्मेलन कुंडी में संपन्न, जन हितों को लेकर लडाई का ऐलान

0
238

एटक का महा सम्मेलन कुंडी में संपन्न, जन हितों को लेकर लडाई का ऐलान

टंडवा (चतरा)। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) का जोनल स्तरीय सम्मेलन बुधवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोल परियोजना के कुंडी में हुआ। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार व उपाध्यक्ष सीता सोरेन पहुंचे। सम्मेलन शुभारंभ होने के पश्चात मंच पर मौजूद वक्ताओं ने मजदूर हितों को लेकर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बोरा से कोयला बेचकर पेट पालने वाले स्थानीय लोगों पर प्रबंधन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सीसीएल प्रबंधन इसे स्वीकार नहीं करती। वहीं जामा विधायक सीता सोरेन ने अपने संबोधन में सीसीएल प्रबंधन पर स्थानीय व कामगारों के शोषण पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सरकार झारखंडियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पारित किए गए प्रस्ताव के बावजूद प्रबंधन 75 प्रतिशत स्थानीयों के नियोजन में अबतक नाकाम साबित हुई है। मौके पर दुर्गा सोरेन सेना के धनेश्वर गंझू, संतोष नायक, एटक के बिनोद बिहारी, दीपांशु सिंह समेत अन्य मौजूद थे।