महारुद्र यज्ञ को लेकर प्रतापपुर में बनाया गया है भव्य पंड़ाल, 22 से होगा शुभारंभ
चतरा। जिले के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले महारुद्र यज्ञ की सभी अवश्यक तैयारियां यज्ञ कमिटी के द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गई है। महायज्ञ को लेकर भव्य यज्ञ मंडप, तोरण द्वार, देवी देवताओं से सजा बड़ा व आकर्षक पंडाल तथा यज्ञ आचार्य के रहने के लिए कुटिया का निर्माण कराया जा चुका है। साथ ही लगातार भजन प्रवचन तथा रामलीला कार्यक्रम सुनने देखने के लिए आने वाले श्रोताओं दर्शकों के लिए भव्य पंडाल एवं मंच का भी निर्माण किया जा चुका है। 22 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर के भक्ति गीत का कार्यक्रम भी यज्ञ के पहले शाम को होगा। वहीं ख्याति प्राप्त शिव कथा वाचक कृष्ण प्रिया के द्वारा कथा वाचन 23 फरवरी से 1 मार्च तक हर शाम को प्रस्तुत किया जाएगा। जबकी 23 फरवरी रात्रि से राम लीला झांकी का कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च तक होगा। इसके अलावे यज्ञ परिसर में आने वाले बच्चे युवा वृद्ध महिला पुरुष सभी के लिए बड़ा झूला छोटा झूला मोटरसाइकिल और कार कुआं में रेसिंग कई जंपिंग पैड फिसलन सीढ़ी सहित मीना बाजार की तर्ज पर कई आकर्षक सामानों की दुकानें भी लगाई जाएंगी।