Chatra/Prtappur: एसएस पब्लिक स्कूल नावाडीह का मनाया गया 8वां स्थापना दिवस

0
230

एसएस पब्लिक स्कूल नावाडीह का मनाया गया 8वां स्थापना दिवस

चतरा/प्रतापपुर। जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल नावाडीह का 8वां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान विद्यालय के निर्देशक सतीश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से एक बढ़कर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में क्षेत्रीय कलाकार सियाराम पासवान उपस्थित थे। स्थापना दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य भागीरथ कुमार गुप्ता ने कहा की विद्यालय में 2 मार्च तक निःशुल्क नामांकन किया जाएगा और दिव्यांग बच्चों एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। शिक्षक बिलास कुमार यादव ने कहा कि अगर समाज की बुराई को मिटाना है तो शिक्षा एक बहुत बड़ा समाधान है। शिक्षा में बेटा-बेटी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। मौके पर अकाश कुमार, चंदन कुमार, मुन्नी कुमारी, जुली कुमारी, मोनिका कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, रेशमी कुमारी, नंदनी कुमारी शिवम कुमार, सुबोध कुमार, रिशु कुमार, संतन कुमार आदि उपस्थित थे।