सुमित्रा स्मारक सेवा संस्थान के द्वारा एडमिट कार्ड का वितरण किया गया, सभी महिलाओं को डीएसडी महाविद्यालय पत्थलगड़ा में मिला सेंटर
पत्थलगड़ा(चतरा)ः पत्थलगड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में सुमित्रा स्मारक सेवा संस्थान के द्वारा दो से छः वर्ष के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगा। उक्त निर्णय संस्थान के स्टेट कोडिनेटर राजेश कुमार सिन्हा व राज्य सचिव रामजनम कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा बालवाड़ी योजना के तहत प्रखण्ड के सभी गांवों में बालवाड़ी केंद खोला जाएगा। जिसमें दो से छः वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रखण्ड के पांच पंचायत के सभी पंचायत से पंचायत कोडिनेटर के लिए सफल अभ्यार्थियों को परीक्षा लिया जाएगा। आये हुवे अधिकारियों व महाविद्यालय सचिव सिकन्दर कुमार ने प्रखण्ड के बरवाडीह-रामपुर स्थित डी एस डी महाविद्यालय पत्थलगड़ा में लगभग 100 महिलाओं के बीच एडमिट कार्ड वितरण किया। साथ ही आगामी 12 मार्च 2023 को डीएसडी महाविद्यालय पत्थलगड़ा में ससमय 10 बजे सभी महिलाओं को एडमिट कार्ड ले कर महाविद्यालय में उपस्थित होना है।