Chatra/Patthalgada: विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर निकाली गई शिव बारात

0
449

विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर निकाली गई शिव बारात

चतरा/पत्थलगड़ा। महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार देर शाम जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में शोभा यात्रा सह शिव बारात निकाली गई। पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह, सितलपुर, सिंघानी आदि गांव के शिवलिंगों में पूजा-अर्चना की जबकी देर शाम शोभा यात्रा सह शिव बारात की झांकी निकाली गई। शिव बारात समिति नावाडीह के द्वारा नावाडीह शिव मंदिर से शिव बारात की झांकी निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण कर शिवालय पहुंचकर समाप्त हुआ। इससे पूर्व झांकी का उद्धघाटन जिप सदस्य रामसेवक दांगी ने विधिवत फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपप्रमुख संगीता कुमारी, नावाडीह पूर्व मुखिया मेघन दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद दांगी, नावाडीह पैक्स अध्यक्ष दिनेश्वर दांगी, समाजसेवी रामचंद्र दांगी, राजेश दांगी के अलावे भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे