Chatra/Patthalgada: ठोस, तरल व कचड़ा प्रबंधन की प्रतिनिधियों व कर्मियों को दी गई जानकारी

0
244

ठोस, तरल व कचड़ा प्रबंधन की प्रतिनिधियों व कर्मियों को दी गई जानकारी

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ मोनी कुमारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस, तरल व कचड़ा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के साथ ठोस व तरल कचड़ा प्रबंध की जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन के तहत जल संचय करने के कई तरीके बताये गये। कार्यशाला में प्रमुख मनीषा कुमारी, उप प्रमुख संगीता कुमारी, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, नीतू कुमारी, जिला समन्वयक अवधेश सिंह, प्रखंड समन्वयक रूपलाल कुमार, देवदीप पासवान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, मेघन दांगी, प्रखंड समन्वयक रूपलाल कुमार, पंचायत समिति मीना देवी, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, सीताराम रजक, जेई भवानी प्रसाद व अन्य शामिल थे।