Chatra/Patthalgada: जनता उच्च विद्यालय के 1993 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया सहपाठी मिलन सह गुरु सम्मान समारोह

0
892

जनता उच्च विद्यालय के 1993 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया सहपाठी मिलन सह गुरु सम्मान समारोह

संवाददाता श्रीकांत राणा
पत्थलगडा(चतरा)ः सहपाठी समूह 1993 जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा के द्वारा रविवार को द्वितीय सहपाठी मिलन कार्यक्रम सह गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय में 1993 बैच के मैट्रिक के विद्यार्थियों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार 1993 बैच के सभी विद्यार्थी विद्यालय परिसर में एकत्रित हुवे। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय परिसर में स्थापित सर्वपल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा उस वक्त के शिक्षक वकील राम दांगी, मीना गुप्ता, दयासगर सिंह व देवनारायण सिंह को माला पहनाकर व शॉल देने के साथ सभी शिक्षकों को एक-एक आम का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी ने वर्तमान जानकारी दी। गुरु सम्मान के बाद बीआरसी भवन के समीप जंगल में वनभोज का आयोजन हुवा। यह कार्यक्रम मैट्रिक परीक्षा के 28 वर्षों बाद पहली बार 2021 में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उक्त बैच के लगभग 50 विद्यार्थी शामिल थे। इनमे से कई दूर शहरों व दूसरे प्रदेशों में रह रहें हैं। ज्ञात हो की इस बैच के विद्यार्थी एमबीबीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सेना व पुलिस समेत कई अन्य सरकारी नौकरी में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के सुख दुःख पर चर्चा कर पुरानी यादों को ताजा कर भावुक भी हुए। वनभोज के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दीपक कुमार, अनन्त कुशवाहा, सुबोध गुप्ता, अंबिका यादव, प्रकाश राणा, जयप्रकाश सिंह, संजय गुप्ता, बालदेव रजक, रोहन राणा, कामेश्वर दांगी, प्रदीप सिंह, उषा देवी, कमला देवी, सरस्वती देवी आदि शामिल थे। संवाददाता श्रीकांत राणा