Chatra/Mayurhand: वित्तीय साक्षरता केंद्र का कदगावांकला में  मुखिया ने किया उद्घाटन

0
250

वित्तीय साक्षरता केंद्र का कदगावांकला में  मुखिया ने किया उद्घाटन

मयूरहंड(चतरा)। गुरुवार को जेएसएलपीएस के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन के बढ़ावा को लेकर मयूरहंड प्रखंड के कदगावांकला पुराना पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन मुखिया अशोक कुमार भुईयां ने विधिवत पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। केंद्र के माध्यम से समूह से जुड़ी सखी मंडल की महिलाओं तथा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी देने के साथ लोगो को वित्तीय सेवा प्रदान किया जाएगा। मुखिया व बीपीएम एलबनुस एका ने समूह से जुड़ी महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता केंद्र के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले हर एक परिवार को वित्तीय साक्षर किया जाएगा। ताकि लोग बचत कैसे करें साथ हीं बीमा क्यो करवाना चाहिए ? पेंशन क्या है,? बैंक क्यो जरूरी है सहित अन्य कई विषयों की जानकारी खेल खेल के माध्यम से लोगो जागरूक हों। साथ ही बताया गया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल भारत के तहत डिजिटल ग्रामीण परिवार की भी शुरुआत की गई है। जिससे गांव व पंचायत स्तर पर ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर बैंक सखी तथा बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं आदि उपस्थित थे।