Chatra/Mayurhand: दीप पब्लिक स्कूल मायपुर का समारोपूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस

0
361

दीप पब्लिक स्कूल मायपुर का समारोपूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस

मयूरहंड(चतरा)। बुधवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मायपुर स्थित दीप पब्लिक स्कूल का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामवृक्ष राम एवं विद्यालय के संस्थापक बिरजू यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा नवम की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ती का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सराहना करते हुए अनुपालन करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि दीप पब्लिक स्कूल मायापुर की स्थापना 15 फरवरी 2011 में की गई थी। मुख्य अतिथि ने संस्थापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में अनुशासन बताता है कि कैसी शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। स्थापना दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों के हांथो खेलकूद, अनुशासन एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। स्थापना दिवस पर पचास छात्रों का निःशुल्क नामंकन लिया गया। कार्यक्रम में राजद नेता अरुण यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष राम भरोस यादव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष छटु भुइयां, सदस्य जमील अख्तर के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे।