
शिवरात्रि पूजा पर ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही तैनात
कुंदा(चतरा): शिवरात्री पूजा के शुभ अवसर पर शनिवार के दिन भर कुंदा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में श्रद्धालुओं की भीड़ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ती रही। दोपहर से भीड़ इतनी बढ़ गई की थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को कतारबद्ध श्रद्धालुओं जलाभिषेक करवाना पड़ा। श्रद्धालु भी भगवान भोले के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए धैर्य रखते हुए लगभग 300 मीटर लंबी कतार में लगकर इंतजार किया। पुलिस व महादेव मठ समिति के सदस्यों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक-एक कर गुफा में प्रवेश कराकर जलाभिषेक व पूजा करा कर बाहर निकाला गया, ताकी श्रद्धालुओं को गुफा के अंदर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। ज्ञात हो कि शिवरात्रि पर बड़े पैमाने पर श्रद्धालु महादेव मठ में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। वहीं इस वर्ष यज्ञ होने के कारण भीड़ अधिक रही। दुसरी ओर शिवरात्रि पूजा के साथ ही कुंदा में आयोजित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का भी संमापन शनिवार को सम्पन्न हो गया।