डिजिटल लेनदेन के लिए सक्षम केंद्र का कुंदा में हुआ उद्घाटन
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड अंतर्गत बौधाडीह कलस्टर में सोमवार को जेएसएलपीएस के तत्वधान में अमृत महोत्सव 2 के तहत वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्षम केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, प्रमुख, एसबीआई शाखा प्रबंधक साकेत कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम सत्येंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर किया। इस दौरान जेएसएलपीएस बीपीएम ने लोगों को बताया की सक्षम केंद्र के माध्यम से सखी मंडल के सदस्यों तथा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में जागरूक करना है। साथ हीं ग्रामीण परिवेश में निवास कर रहे प्रत्येक परिवार को साक्षर करना है। ताकी लोग बचत कैसे करें, बीमा क्यो करवाना चाहिए, पेंशन क्या है, बैंक क्यों जरूरी है आदि विषयों के प्रति जागरूक हो सकें। मौके पर जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक चंचल कुमार, आईपीआरपी हेलेन डांग, बैंक सखी तथा बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं।