Chatra/Itkhori: राजकीय इटखोरी महोत्सव 2023 के प्रचार रथ को दिखई गई हरी झंडी

0
258

राजकीय इटखोरी महोत्सव 2023 के प्रचार रथ को दिखई गई हरी झंडी

चतरा/इटखोरी। बुधवार को 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2023 के वृहद प्रचार-प्रसार को लेकर जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा बनाये गये दो चलंत रथ को समाहरणालय परिसर से श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता व उपायुक्त अबु इमरान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह चंलत रथ जिले के सभी प्रखंड अन्तर्गत आने वाले पंचायतों, हाट-बजारों व शहरी क्षेत्रों में घुम घुमकर महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि समेत सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।