तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन, स्थानीय समेत बॉलीवुड के कलाकारों ने खूब जमाया रंग, इटखोरी के रोमी निवासी आर्थव बक्शी के गाने से प्रसन्न हो सांसद ने उसे गोद में उठा लिया
इटखोरी(चतरा)। प्रसिद्ध तीर्थ नगरी चतरा जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीते देर रात समापन हो गया। तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों समेत बॉलीवुड के कलाकारों ने खूब रंग जमाया। प्रारंभ में प्रकाश ग्रुप, सिमरन शाह ग्रुप चतरा के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
बीएसएफ हजारिबाग के जवानों द्वारा संदेशे आते हैं मुझे तड़पाते हैं, बहे खून मेरा चमन के लिए मेरा जान भी जाए वतन के लिए समेत देश भक्ति गाने से दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया।
वहीं इटखोरी स्थित रोमी गांव निवासी फिलहाल माता पिता के साथ मुंबई में रह रहे हैं और सारेगामा पा लिटिल के रहे रनर आर्थव बक्शी ने तू है भाग्य विधाता भद्रकालीये, जरा पास आओ तो चौन आ जाए, ए जो धड़कन है दुश्मन है हमारी समेत गाने गाकर महोत्सव में आए लोगों का मन जीत लिया। वहीं गाने से प्रसन्न होकर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने अर्थव को गोद में उठाकर सम्मानित किया।
भारतीय संस्कृति की धरोहर गायिका मैथिली ठाकुर ने पनिया के जहाज से पलटनिया बनी आईहा पिया, जुगजुग जिओ से ललनवा समेत दर्जनों गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। औरंगाबाद की मृणालिनी अखौरी ने कई भक्ति गीत समेत गजल गाकर दर्शको को अपने ओर आकर्षित करती रही। अंतिम पड़ाव में रोहन देव पाठक ने पूरे महोत्सव के महफिल को अपने गाने के सुर से संभाल कर रखा। आए सभी कलाकारों एवं अतिथियों को जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो, स्मृति चिन्ह, एवं साल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा सांसद, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, उपायुक्त अबू इमरान, पुलिस अधक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख समेत जिला के आला अधिकारी मौजूद थे।