Chatra/Itkhori: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ, राज्य के श्रम मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल, 21 फरवरी तक मनाया जायेगा महोत्सव

0
322

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ, राज्य के श्रम मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल, 21 फरवरी तक मनाया जायेगा महोत्सव

इटखोरी (चतरा)। रविवार को चतरा जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। जिसका मुख्यमंत्री के अनुपस्थिति में राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन कुमार दास, जैन धर्म के अध्यक्ष सुरेश झांझरी, बौद्धभिक्षु धर्म के प्रज्ञादीप, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, उपायुक्त अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन आदि के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों को साल, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने अगले बार से उद्घाटन के बाद तुरंत कार्यक्रम करवाने की बात कहते हुए कहा कि दो वर्षों से सांकेतिक रूप में महोत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन इस वर्ष से सरकार के द्वारा विस्तार से मनाया का रहा है। महोत्सव से जिले का विकास भी किया जा रहा है। सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन राजकीय इटखोरी महोत्सव हर वर्ष अपने निमित समय 19 से 21 फरवरी तक मनाया जायेगा। अब यह राजकीय दर्जा प्राप्त कर चुकी है। राजनीति तो यहां लोगों को बांटती है, वहीं राजकीय महोत्सव सभी को एक कड़ी में जोड़ने का कार्य करती है। पर्यटन सिर्फ हमें रोजगार नहीं देती बल्कि हमारी संस्कृति को भी दर्शाती है। साथ ही कहा कि हम दिन चार रहें या ना रहें मां तेरा वैभव अमर रहे।

वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि तीनो धर्मों के स्थल मां भद्रकाली मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों का विकास हमें मिल जुल कर करना होगा, तभी विकास संभव है। वहीं उपयुक्त श्री इमरान ने चतरा जिले में हो रहे विकास को बारीकी से रखा। विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि तीनो धर्मों का संगम मां भद्रकाली मंदिर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ राजकीय इटखोरी महोत्सा मनाया जा रहा है। प्रशासन की व्यवस्था मजबूत होने के कारण भी कुर्सियां खाली दिख रही हैं। कही न कही हमारे में कमी रह गई होगी इसे भी सुधारने की जरूरत है। इसके अलावे अन्य अतिथि व विभिन्न दलों के नेता आदि समारोह में शामिल थे।