Chatra/Itkhori: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में कई नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति, देखें नाम

0
685

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में कई नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति

इटखोरी(चतरा)। 19 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इटखोरी राजकीय महोत्सव में कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे। निर्धारित समय के अनुसार 19 फरवरी को मुख्यमंत्री का आगमन, दर्शन पूजन दोपहर 03 से शाम 05 बजे एवं महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद डॉ० विपिन मिश्रा एवं ग्रुप, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, इटखोरी के छात्राओं द्वारा, मुकुन्द नायक एवं ग्रुप, राधिका चोपड़ा एवं ग्रुप, सत्या ठाकुर एवं ग्रुप तथा पूजा चटर्जी एवं ग्रुप द्वारा क्रमवार 10 बजे रात्रि तक प्रस्तुति दी दजाएगी। 20 फरवरी कोे दोपहर 01 से 03 बजे तक सेमिनार तथा संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवीण दुबे ग्रुप, सुशील महतो एवं लखीराम नायक ग्रुप, किस्सु राहुल एवं ग्रुप, शब्बीर कुमार एवं ग्रुप तथा राहुल मुखर्जी एवं ग्रुप क्रमवार प्रस्तुति देंगे। वहीं अंतिम दिन 21 फरवरी को दिन में प्रदर्शनी के उपरांत संध्या छः बजे से प्रकाश कुमार एवं ग्रुप, सिमरन साह एवं ग्रुप, बीएसएफ हजारीबाग, मैथिली ठाकुर एवं ग्रुप, मृणालिनी अखौरी एवं ग्रुप व रोहन देव पाठक एवं ग्रुप द्वारा क्रमवार प्रस्तुति देंगे और अंत में महोत्सव का समापन किया जाएगा।