Chatra/Itkhori: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

0
410

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

इटखोरी (चतरा)। चतरा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में 19 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम स्थल पर ब्रेकेटिंग का कार्य भी लगभग अंतिम चरण पर है। स्टेज बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिन-रात मेहनत कर कारीगरों के द्वारा स्टेज को तैयार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव में कई नामचीन गायक समेत कलाकार को भी बुलाया गया है। इस बार की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा स्वंय की जा रही है। प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों का सहयोग भी इस बार प्रशासन के द्वारा नही लिया जा रहा है। महोत्सव स्थल के सड़क के तरफ भी ब्रेकेटिंग कर पर्दा डालने की तैयारी की जा रही हैं। जिससे बाहर में खड़े पब्लिक को देखने में परेशानी हो सकती है। मंदिर परिसर में रंग-रोगन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।