Chatra/Itkhori: डीपीएस पितीज के बच्चों को पुलिस ने यातायात नियम के प्रति किया जागरूक

0
255

डीपीएस पितीज के बच्चों को पुलिस ने यातायात नियम के प्रति किया जागरूक

इटखोरी(चतरा)। गुरुवार को यातायात जागरूकता को लेकर पुलिस द्वारा इटखोरी थाना क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल पितीज (गुल्ली) में शिविर लगाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन नही चलाएं। इसके अलावे कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट का तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना चाहिए। जबकी ट्रिपल राइडिंग नही करनी चाहिए। इसके अलावे बच्चों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ, अपने परिजनों को भी रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी देने की बात कही। वहीं एसआई बंटी यादव ने बच्चों को सड़क पार करने तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुघर्टना के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक उनिकृष्णन ने स्कूल में रोड़ सेफ्टी शिविर लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों का अभार व्यक्त किया। इटखोरी महाविद्यालय में भी रोड सेफ्टी को लेकर विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी गई। मौके पर प्रीतम सिंह, सनी कुमार, राकेश रंजन, ब्रजेश रंजन, राहुल देव, मनीष कुमार सुमन, समीर कुमार, अमित कुमार, कुणाल कुमार, अशोक पण्डित, ब्याश गुप्ता, सोनम दुबे, सलोनी पाठक, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, रौशनी प्रवीण, ज्योति कुमारी, ज्योति मिश्रा, शिल्पी कुमारी आदि उपस्थित थे।