Chatra/Itkhori: अभूतपूर्व विधि व्यवस्था के बीच तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को होगा आयोजन, जिला पुलिस व प्रशासन ने कसी कमर देखें vdo में

0
338

अभूतपूर्व विधि व्यवस्था के बीच तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को होगा आयोजन, जिला पुलिस व प्रशासन ने कसी कमर, आगन्तुकों की सुविधा का रखा गया है पूरा ध्याल

चतरा/इटखोरी। तीन धर्मों के संगम स्थल जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव को शांतिपूर्ण वातावरण में पूर्ण कराने को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन पूरी तैयार कर ली है। विधि व्यवस्था में 30 मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही जिला पुलिस बल के अतिरिक्त एक हजार पुलिस जवानों की नियुक्ति की जा रही है। पुलिस बल के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जगह-जगह पर विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाया जा रहा है। आगन्तुकों  को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है। सभा स्थल आने के लिए चार विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था दी गई है।

 

महोत्सव में लगभग दस हजार चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं वीवीआईपी, वीआईपी, प्रेस गैलेरी और आम जनों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। साथ ही दस बेड का आपातकालीन हॉस्पिटल की व्यवस्था की गई है। खोया पाया कोषांग के तहत अलग टेंट लगा रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला एंव पुरूष पुलिस के अतिरिक्त अलग से वोलेंटियर भी तैनात रहेंगे।