Chatra/Hantarganj: नौ दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह महा रुद्र यज्ञ का 21 से शुभारंभ

0
236

नौ दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह महा रुद्र यज्ञ का 21 से शुभारंभ

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के बलूरी में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह महा रुद्र यज्ञ का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा। यज्ञ समिति बलूरी द्वारा आयोजित नौ दिवसीय महा यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से किया जाएगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस महा यज्ञ के दौरान शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया जायेगा।