Chatra/Giddhaur: पुलिस कर्मियों ने लिया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण

0
189

पुलिस कर्मियों ने लिया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण

गिद्धौर (चतरा)। जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर गिद्धौर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल पुलिस कर्मियों को चिकित्सक सत्यप्रकाश द्वारा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसे तत्काल फर्स्ट एड की जरूरत होती है। वैसे में पुलिस कर्मी घायल व्यक्तियों को फर्स्ट एड की चिकित्सा तत्काल दे सकते हैं। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, पुलिस अवर निरीक्षक टीकवानंद भगत के अलावे दो दर्जन पुलिस कर्मी शामिल थे।