गंगा स्मारक गिद्धौर के दो छात्र इटखोरी महोत्सव में बिखेरेंगे जलवा
गिद्धौर(चतरा): तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर गिद्धौर प्रखंडवासियों का भी उत्साह चरम पर है। 19 फरवरी से तीन दिनों तक चलने वाले इटखोरी महोत्सव में कई नामी गिरामी कलाकारों के साथ कई स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे। आयोजन के दुसरे दिन 20 फरवरी के संध्या 7 बजे गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के दो छात्र कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शिवस्रोत तांडव कर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे विद्यालय के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत हरिनन्दन राणा व शिवम कुमार राणा। साथ ही दोनो की युगलबंदी शास्त्रीय नृत्य भी प्रस्तुत करेंगी। हरिनन्दन बरटा निवासी रामसेवक राणा व शिवम गिद्धौर निवासी कार्तिक राणा के पुत्र हैं।