
संदेहास्पद स्थित में युव का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
चतरा। बुधवार को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के तपेज स्थित हेरु नदी के पास से बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। मृतक युवक की पहचान प्रकाश यादव दिभा मोहल्ला निवासी कुंजल यादव के पुत्र के रूप में की गई। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले छानबीन कर ही रही है। वहीं मृतक के पिरजन हत्या के पीछे उसके कुछ खास दोस्तों की भूमिका संदिग्ध बता रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रकाश जमीन खरीद फरोख्त के साथ कई और भी धंधा करता था। जिसे अभी दो तीन दिन पूर्व ही उसके एक खास दोस्त (अपराधी प्रवृति का) ने हत्या करने जैसी धमकी भी दिया था। परंतु इस धमकी को प्रकाश ने हल्के में ले लिया था और उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। दुसरी ओर शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से आसपास के लोग दहशतजदा है।