Chatra: श्रम मंत्री ने 36 कर्मियों के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण, देखें सूची

0
328

श्रम मंत्री ने 36 कर्मियों के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण, देखें सूची

चतरा। राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 15 फरवरी को समाहरणालय सवंर्ग के 08, वन विभाग के 04 एवं शिक्षा विभाग के 03 कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति चतरा के कुल 21 कर्मियों को अनुबंध आधारित नियुक्ति पत्र दिया गया। समाहरणालय संवर्ग में आरजु बानो, पिता स्व. मो. एकबाल अंसारी भूतपूर्व चैकीदार अंचल हंटरगंज को, अभिजीत कुमार, पिता स्व. अशोक कुमार गुप्ता, भूतपूर्व अमीन, अंचल सिमरिया को, करन कुमार, पिता स्व. अलख निरंजन कुमार, भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक, अचंल लावालौंग को, धनपति देवी, पति स्व. शिवदेव घासी, भूतपूर्व चैकीदार अंचल टंडवा को, हेमराज कुमार कुशवाहा, पिता स्व. उमर प्रसाद, भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक, अंचल हंटरगंज को, भोला कुमार, पिता स्व. खेदन गंझू, भूतपूर्व चैकीदार, अंचल हंटरगंज को, शंकर पासवान, पिता स्व. परमेश्वर दुसाध, भूतपूर्व चैकीदार, अंचल कान्हाचट्टी को, जितेन्द्र कुमार, पिता स्व. बजरंगी गंझू, भूतपूर्व चैकीदार अंचल कुंदा को, वन विभाग से रागिनी सिंह, पिता स्व. रामजी सिंह, भूतपूर्व वनक्षेत्र पदाधिकारी, वन प्रमण्डल उŸारी को, अमृतांशु वैभव, पिता स्व. दयानंद ओझा, भूतपूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी, वन प्रमण्डल दक्षिणी को, चाणकय कुमार मिश्रा, माता स्व. सत्यमंती देवी, भूतपूर्व आदेशपाल, चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल को, रितिक कुमार, पिता स्व. भीम श्याम सिंह, भूतपूर्व वनक्षेत्र पदाधिकारी वन प्रमण्डल दक्षिणी को तथा शिक्षा विभाग से किरण कुमारी, पति सुनिल कुमार महतो, भूतपूर्व सहायक शिक्षक, राउवि बचरा को, मोहित कुमार, पिता स्व. अरविन्द प्रसाद, भूतपूर्व सहायक शिक्षक, उमवि कुब्बा, हंटरगंज को, कृष्ण कुमार राज, पिता स्व. रविन्द्र राम, भूतपूर्व सहायक शिक्षक, उमवि दारी, कुंदा को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति चतरा में कुमार उत्तम, मेडिकल आॅफिसर, खुशबु रानी न्यूट्रीनिस्ट काॅउंसलर, संजय चैधरी फार्मासिस्ट, लक्षमी कुमारी फार्मासिस्ट आरबीएसके, रंजन कुमार फार्मासिस्ट आरबीएसके, सुषमा कुमारी एएनएम आरबीएसके, सुनैना कुमारी एएनएम आरबीएसके, स्मिता कुमारी एएनएम आरबीएसके, राधा कुमारी एएनएम आरबीएसके, प्रदीप कुमार फाईनेंस एण्ड लाॅजिस्टिक असिसटेंट, सरीता कुमारी एएनएम एमटीसी, रीता कुमारी स्टाफ नर्स यूपीएचसी, पिन्टु कुमार स्टाफ नर्स एसएनसीयू, पुष्पा बेक स्टाफ नर्स एसएनसीयू, शीला कुमारी स्टाफ नर्स एसएनसीयू,. आभा बिलुंग स्टाफ नर्स, मेंका कुमारी एएनएम, खुशबु कुमारी एएनएम, काजल कुमारी एएनएम, सलोनी कुमारी एएनएम व रेनुका कुमारी को एएनएम का अनुबंध आधारित नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, नपा अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि समेत जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।