
विहिप के सह संगठन मंत्री के नेतृत्व किया गया रक्तदान
चतरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा महिला को कराया गया तीन यूनिट रक्त। कन्हाचट्टी प्रखंड के गडिया गांव निवासी बबिता देवी को अचानक खून की कमी पड़ गई, जिसकी जानकारी विहिप विभाग सह संगठन मंत्री सतीश गुप्ता को हुई तो इनके नेतृत्व में मानवता का परिचय देते हुए कन्हाचट्टी प्रखंड के युवा समाज सेवी अभिषेक सिंह और रामबृक्ष सिंह भोक्ता दोनो ने मिल कर महिला को तीन यूनिट रक्त दिया।