Chatra: प्रकाश यादव ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

0
675

प्रकाश यादव ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

चतरा: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेरुवा नदी बंसती टोला तपेज में हुवे प्रकाश यादव पिता कुंजल यादव ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 48 घंटे में किया अंदर उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। कांड के उद्भेदन हेतु एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था और टीम ने चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया। सभी दोस्तों ने ही पीट-पीटकर उतारा था प्रकाश यादव को मौत के घाट। थाना क्षेत्र के दिभा मोहल्ला इलाके से सिंटू कुमार यादव पिता राजेश यादव, संजय कुमार यादव पिता धनेश्वर यादव, प्रवीन यादव पिता बोधी यादव व विक्की कुमार पिता राजु कुमार राम की गिरफ्तारी हुई है। विगत 14 फरवरी को शहर से सटे हेरूवा नदी बसंती टोला तपेज में प्रकाश कुमार युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अन्य फरार आरोपियों के धर पकड़ को ले पुलिस अभियान चला रही है। एसआईटी में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, कौशल कुमार सिंह व महिला पुलिस अवर निरीक्षक वीना कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।