Chatra: कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की सीक्षात्मक

0
196

कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की सीक्षात्मक

चतरा। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान कि अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें प्री-मैट्रिक छात्रवृति भुगतान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि योजनाओं के लिए जो राशि प्राप्त है उसका लाभ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को मिले। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।