Chatra: उपायुक्त ने की जिला कौशल समिति के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
207

उपायुक्त ने की जिला कौशल समिति के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति के अंतर्गत संचालित कौशल विकास योजनाओं एवं प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों की जानकारी लेते हुए वित्तिय वर्ष 2022-23 में दिए गए प्रशिक्षण का डेटा बेस की समीक्षा कर जिले में संचालित प्रशिक्षण केंद्र एवं उनके द्वारा किये गए प्लेसमेंट की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। प्रशिक्षित बच्चों की संख्या और प्लेसमेंट प्राप्त बच्चों की संख्या में भारी अंतर की जानकारी लेते हुए उन्होंने प्लेसमेंट बढ़ाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सारथी योजना में BIRSA(ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फ़ॉर रूरल स्किल एक्वीजीशन) प्रोग्राम की जानकारी लेते हुए उन्होंने प्रत्येक पंचायत में एक स्किल सेन्टर बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटैलिटी, कैटरिंग, माइनिंग, टूरिज्म, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात कहते हुए उन्होंने कौशल मेला आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, कौशल विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष धनंजय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार,  जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।