उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक, योजनाओं के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने, बीपीओ के कार्यों की समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई का दिया निर्देश
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य सभी विकास तथा कल्याणकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, रूर्बन मिशन योजना आदि की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान वीर सहीद पोटो हो खेल विकास योजना के लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए वैसे कार्य जिसका भूमि चिन्हित नहीं होने के कारण लंबित है। इस संदर्भ उपायुक्त ने शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी कार्यों का जीयो टैगिंग हो। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जॉब कार्ड सत्यापन का कार्य लगभग शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से प्रखण्डवार लाभान्वित सभी लाभुकों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि इस योजना के तहत अभी तक लंबित आवास के कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। साथ ही प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्याेें में एक माह के अंदर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इस संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि इन सभी के कार्यों की समीक्षा करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। भीम राव अम्बेडकर आवास योजना की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान द्वारा जिले में संचालित योजनाओं कि विस्तृत जानकारी दी गई।आपूर्ति विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं कि प्रखण्डवार समीक्षा की गई। इसमें राशन कार्ड धाराकों, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, राशन की उपलब्धता समेत अन्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी योग्य कार्डधारियों को राशन मिले। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अन्तर्गत संचालित योजनाओं कि समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के तहत हाउस होल्ड कनेकशन के कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करें और बढ़ते तापमान को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिले में पेयजल की कमी न हो। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, एसडीओ चतरा मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।