उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण की हुई समीक्षा बैठक, शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिए जाने को लेकर दिया दिशा निर्देश
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, पूरक पोषाहार योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिया जाए। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की जानकारी लेते हुए टण्डवा एवं ईटखोरी परियोजना में वांछित सुधार करने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी परियोजना में वांछित सुधार न होने की स्थिति में संबंधित महिला पर्यवेक्षिका के उपर कार्रवाई की जाएगी। पोषण टैकर एप की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रतापपुर, सिमरिया एवं टण्डवा परियोजना को शत प्रतिशत लाभुकों का इण्ट्री करने का निदेश दिया गया। पूरक पोषाहार योजना के तहत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को गहणता पूर्वक जॉच कर अभिश्रव प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया अन्यथा अगली वित्तीय वर्ष में उपायुक्त महोदय द्वारा गुणवत्तापूर्वक जाँच की जाएगी एवं दोषी पाये जाने पर संबंधित सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों की स्थिति का जाँच महिला पर्यवेक्षिका एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा प्रतिवेदित प्रतिवेदन का मिलान करने का निदेष दिया गया। वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि फरवरी महीने में 5 बच्चों को स्पांसरशिप योजना से लाभान्वित किया गया जिसमें 3 बच्चे अनाथ श्रेणी के है। सिमरिया प्रखंड में Cwc द्वारा 1 लावारिस बच्ची को संरक्षित करते हुए दत्तक ग्रहण संस्थान हजारीबाग में आवासित किया गया है। वर्तमान में उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंडवार पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि को बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रशिक्षण व जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान से अवगत कराया गया जिसको लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से बाल कल्याण अध्यक्ष धनंजय तिवारी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य प्रियंका अधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग, समाज कल्याण कर्मी समेत सभी अन्य उपस्थित थे।