Chatra: आर्ट ऑफ लिविंग विशेष ध्यान-सत्संग सह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन, डॉ. संध्या रानी द्वारा रचित काव्य रचनाओं का संग्रह सृजनधारा पुस्तक का हुआ विमोचन

0
852

आर्ट ऑफ लिविंग विशेष ध्यान-सत्संग सह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन, डॉ. संध्या रानी द्वारा रचित काव्य रचनाओं का संग्रह सृजनधारा पुस्तक का हुआ विमोचन

 

चतराः जिला मुख्यालय स्थित गंदौरी मंदिर के पास अक्षरा पैलेस में आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका रेणु रीना के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष ध्यान सत्संग सह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस अवसर पर सक्रिय सदस्या सह शिक्षिका डॉ. संध्या रानी द्वारा रचित काव्य संग्रह सृजनधारा का उनके वैवाहिक वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि नवीन कुमार चौरसिया (राज्य समन्वयक, आर्ट ऑफ लिविंग) व विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विमोचन किया गया। मंच का संचालन दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व श्री चौरसिया द्वारा गुरुपूजा व ध्यान के साथ किया गया। वहीं लिविंग के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात रांची से अपनी टीम के साथ पधारे वरीय प्रशिक्षक सह गायक आईटी इंजीनियर मानस कुमार पल्स (निदेशक इंटिग्रेशन, ओरेकल, एशिया पैसेफिक) द्वारा गिटार पर आर्ट ऑफ लिविंग के सुमधुर भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। राधिका दीप की टीम द्वारा राधा-कृष्ण पर मनमोहक नृत्य भी पेश किया गया। इस अवसर पर डॉ. रविकांत शुभम (राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कवि सह अध्यक्ष, साहित्य सृजन मंच, चतरा), डॉ. सबिता बनर्जी (अग्रणी सामाजिक कार्यकर्त्ता), सुशीला कुमारी (स्वास्थ्य कर्मी), ऋषिका दीप (सचिव, महिला काव्य मंच), विकास चतुर्वेदी व सतीश कुमार मिश्रा (साहित्य सृजन मंच), नन्दलाल केसरी (विहिप), डॉ. हर्षदेव गुप्ता (आयुष चिकित्सक सह उपाध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड), प्रकाश राणा (नर्ड प्रशिक्षक सह प्रसिद्ध लेखक), प्रहलाद यादव (मेम्बरशिप चेयरपर्सन, लायंस क्लब) सहित दीपक कुमार एवं विकाश कुमार स्नेही, चंद्रशेखर गुप्ता, माधवी गुप्ता, मालती मिश्रा, सरोज कुमारी, चन्द्रदेव प्रसाद, महेंद्र दांगी, सौरभ मिश्रा, मीना देवी, निकिश जायसवाल, बिपिन जायसवाल, बबीता कुमारी, राजेश दुबे, अमर कुमार आदि शामिल थे।