Big Breking Chatra: हरलाल तालाब के पास से संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद

0
619

Big Breking Chatra 

हरलाल तालाब के पास से संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद

चतरा।वि कास भवन के समीप हरलाल तालाब के पास पुलिस ने एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है। मृतक का नाम प्रकाश यादव दिभा मोहल्ला निवासी कुंजल यादव का पुत्र बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की  तफ्तीश में जुटी है।