बज्रपात के चपेट में आने से दो बकरी की हुई मौत
गिद्धौर(चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मसूरिया गांव में तेज बारिश के साथ अचानक हुवे बज्रपात के चपेट में आने से दो बकरी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मसूरिया गांव निवासी निरमा देवी पति स्वर्गीय रामप्रवेश यादव की दो बकरी घर के समीप पेड़ के नीचे बंधी हुई थी, तभी अचानक तेज बारिश के साथ बज्रपात हो गया और उसके चपेट में आकर दोनो बकरी की मौत हो गई। इधर पशुपालक ने प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ पशुपालन से लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।