सास-बहू डबल मर्डर केश में पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार, बिहार के गया रेलवे स्टेशन से चढ़ा पुलिस के हत्थे

newsscale
2 Min Read
सास-बहू डबल मर्डर केश में पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार, बिहार के गया रेलवे स्टेशन से चढ़ा पुलिस के हत्थे
 
चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में घटित सास-बहू डबल मर्डर केश में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी पति कुलदीप दांगी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिहार के गया रेलवे स्टेशन से हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार कुलदीप अपनी पत्नी व मां की किरोसिन छिड़कर निर्मम हत्या करने के बाद से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस निरंतर छापामारी अभियान चला रही थी। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार भेजा था। डीएसपी मुख्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सनकी कुलदीप ने मामूली घरेलू विवाद में विगत 14 सितंबर की रात थाना क्षेत्र के पीतीज स्थित सुरही बागी गांव में किरोसिन छिड़ककर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी। इसी दौरान हत्यारे की मां भी गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसकी मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कुलदीप घर छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद कुलदीप के ससुर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई, उसके बाद से थाना प्रभारी विनोद कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ लगातार कुलदीप की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली और गया रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार कुलदीप ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया गया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *