WhatsApp Group
Join Now
लगातार हो रही बारिश से कच्चा घर हुआ ध्वस्त, बाल बाल बच्चे घर के लोग
प्रतापपुर (चतरा)। लगातार हो रहे बारिश से प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत बभने पंचायत निवासी महफूज आलम उर्फ बबलू पिता स्वर्गीय मुनीर आलम का मिट्टी का मकान अचानक ध्वस्त हो गया। इस मकान के गिरने से कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुवा और घर वाले बाल बाल बच गए। लेकिन खाने-पीने की सामग्रियां दब कर बर्बाद हो गई गई। गृहस्वामी तथा उनके आश्रित को अब यह चिंता सत्ता रही है की रहने के लिए जो आशियाना था वह भी इस बरसात में गिर गया अब जाए तो जाएं कहां। बबलू ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है यदि यह मिल गया होता तो आज यह समस्या से जूझ रहा हूं वह शायद नहीं जूझना पड़ता।








