डीलरों की मनमानी से छुब्ध कार्डधारियों ने बीडीओ से की शिकायत
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र में राशन डीलरों की मनमानी से इन दिनों राशन कार्डधारियों में आक्रोश व्याप्त है। ताजा मामला इटखोरी प्रखंड अंतर्गत करनी गांव का है, जहां राशन कार्डधारियों ने करनी के राशन डीलर जनार्दन कुमार सिंह, उजाला महिला मंडल (संचालक मीरा देवी) करनी व हेमंती देवी भद्रकाली समूह के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकिरा को फोन कर कम अनाज देने की जानकारी दी थी। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीस सूत्री अध्यक्ष, उपप्रमुख, करनी मुखिया और प्रमुख पति सिंटू ने करनी पंचायत सचिवालय पहुंच कर कार्डधारियों के साथ बैठक की। जिसमे कार्डधारियों ने डीलरों पर कम अनाज देने की लिखित शिकायत की। कार्डधारियों का आरोप है कि 5 किलो के जगह 3 किलो ही दिया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि करनी के राशन कार्डधारियों द्वारा शिकायत पर पंचायत सचिवालय पहुंचकर जांच की। साथ ही कार्डधारियों का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।