अधूरे पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

newsscale
2 Min Read
अधूरे पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश 
 
गिद्धौर(चतरा)। चलो करें आवास पूरा” अभियान का शुभारंभ गिद्धौर प्रखंड में शनिवार से शुरू हो गया। इस अभियान के तहत पहले दिन बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें अभियान से जुड़ी कई जानकारियां देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अधूरे आवसों को अभियान के तहत पूरा किया जाना है। वहीं बैठक में अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिये पंचायत, गांव, टोला स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए इसके प्रथम चरण में प्रखंड व पंचायत स्तर पर अभियान और उसके उद्देश्य का व्यापक प्रचार प्रसार व सभी लंबित आवासों के लाभुक की सूची तैयार करते हुए प्रत्येक लाभुक से संपर्क स्थापित कर उसकी समस्याओं का निदान किया जाना है। बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों को लम्बित आवासों की सूची, स्थिति व भुगतान की जानकारी देते हुए पूर्ण कराने में सहयोग देने की बात कही। बैठक में प्रमुख, जिप सदस्य अनिता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सांसद व विधायक के प्रतिनिधियों के अलावे बीपीओ रामकुमार सिंह, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक फरहत नाजनी, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, शालनी भारती, सतेंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *