मनरेगा लोकपाल ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक, योजना स्थल का किया निरीक्षण
पत्थलगड़ा(चतरा)। मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान शुक्रवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत पत्थलगड़ा प्रखंड पहुंचीं। इस दौरान सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड बीडीओ मोनी कुमारी, बीपीओ राजेश्वर कुमार, पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी के साथ बैठक कर प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधितों से लेते हुवे मनरेगा में कम उम्र के बच्चों के लेबर कार्ड नहीं बनाने का निर्देश दिया। साथ ही 18 से कम उम्र में लेबर कार्ड बनने पर संबंधित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मनरेगा में डोभा, तालाब, टीसीब, मेढबंदी व अन्य कामों में बच्चों से बाल मजदूरी नहीं करवाएंगे। उन्होंने बताया कि योजनाओं से संबंधित शिकायत मिली है, ऐसे में कर्मी अपने कार्य में सुधार लाएं। अनियमितता से संबंधित शिकायत नहीं आनी चाहिए। पंचायत सचिवालय सिंघानी के प्रांगण में लोकपाल, बीडीओ, मुखिया राधिका देवी के द्वारा आम का पौधा लगाया गया। साथी पंचायत सचिवालय के निरीक्षण की, उसके बाद पंचायत बरवाडीह ग्राम बेलहर पिंटू सिंह के मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया। वहां से पंचायत नवाडीह डमौल के ग्राम जगरनाथी में टीसीबी योजना में कार्य कर रहे मजदूरों से मिली। मनरेगा कर्मी को निर्देश दिए कि योजना स्थल पर छाया करना, घंडा में पानी, मेडिसिन, अन्य सामग्री उपलब्ध रखेंगे। इस दौरान पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, पंचायत सचिव श्वेता कुमारी, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, लखन यादव, रोजगार सेवक टेनारायण रजक, पुणकेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राजन कुमार, प्रमोद कुमार, मनरेगा मजदूर आदि शामिल थे।