स्वप्नेन्दु कुमार पांडा नॉर्थ कर्णपुरा के नये प्रमुख के रूप में किया पदभार ग्रहण
टंडवा(चतरा)। एनटीपीसी लिमिटेड ने स्वप्नेंदु कुमार पांडा को नॉर्थ करनपुरा में परियोजना का नया प्रमुख नियुक्त किया है। जारी निर्देश में बताया गया है की अपने व्यापक अनुभव के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ श्री पांडा हमारा नेतृत्व करने और उसे मजबूत करने के लिए तैयार हैं। नॉर्थ करनपुरा क्षेत्र में श्री पांडा पहले महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे (प्रोजेक्ट्स) पतरातू में, अपनी नई भूमिका में ज्ञान और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आए हैं। नॉर्थ करनपुरा क्षेत्र में परियोजनाओं का समग्र प्रबंधन और निष्पादन करेंगे और हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हमारी टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री पांडा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत इस अवसर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस नई भूमिका को निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपने समर्पित लौगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। नॉर्थ करनपुरा के टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे हमारे हितधारकों की अपेक्षाएँ।