भक्तिभाव से जिले में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, इटखोरी में जागरण का हुवा आयोजन
चतरा/इटखोरी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत धुना पंचायत के ग्राम सोनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्या सरिता देवी व मुखिया सोनी कुमारी के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। वही वार्ड सदस्य सुनीता देवी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत जागरण में कलाकारों के साथ स्थानीय ग्रामीण बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को झुमाने का काम किया। वही इस दौरान जिप सदस्या ने कहा कि एक तरफ आज के पीढ़ी भक्ति मार्ग से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में सोनीया में युवा पीढ़ी द्वारा इस तरह के भक्ति कार्यक्रम का आयोजन लोगों को भक्ति के प्रति जागरूक करता है। ग्रामीण कृष्ण चंद्रवंशी ने बताया कि सोनिया में ग्रामीणों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पन्द्रह दिन पहले ही झूलन टांग कर बांके बिहारी का चालीस पूजा वर्षाे से यहां किया जा रहा है। मौके पर जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी, कन्हाई राणा, राजेंद्र राम, पारस राम, बिनोद राम, अजित कुमार, मुकेश राणा, दीपक कुमार, संजीत कुमार, प्रकाश राणा, अनमोल कुमार, नीलेश कुमार चन्द्रवंशी व सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।