उप विकास आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं कोविड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोविड जांच, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जाचं, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्श्यिम, फोलिक एसिड, हीमोग्लोबिन जांच, एचआईवी जांच, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ रोग, टीवी रोग, मलेरिया, एनसीडी, फाईलेरिया दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य संस्थान की आधारभुत संरचना, मानव संसाधन की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड जांच को लेकर निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित कोविड जांच हो। वहीं जिले में सर्वे कराकर सभी गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का नियमित टीकाकरण लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एक माह के अंदर सभी क्रियान्वित योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। भीबीडी कंसल्टेंट के द्वारा जानकारी दी गई कि आईडीएफाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक चतरा जिले में चलाया गया। जिसमें कूल जनसंख्या का 85प्रतिशत लक्षित जनसंख्या का 96.5 प्रतिशत लोगों को दवा का सेवन कराया गया है। जिसमे प्रतिकूल प्रभाव 231 लोगों में देखा गया एवं माह अगस्त में 4590 घरों में डेंगू सर्विलेंस किया गया। जिसमे 14 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया जिसे लार्वा नाशक छिरकाऊ के द्वारा नष्ट कर दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।